दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी अभ्यार्थी बीए, एलएलबी और एलएलम व पीएचडी प्रोगाम में ऐडमिशन लेना चाहते हैं, वे लोग इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दुनिया भर में कोरोना महामारी से अब तक 21 लाख से अधिक मरीजों की मौत
इस बार बीए एलएलबी प्रोगाम में 110 सीटों पर और एलएलएम की 70 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक प्रोगाम में NRI उम्मीदवारों के लिए 10 अतिरिक्त सीटें हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई, 2020 है।