भोपाल। मध्य प्रदेश के सारे शराब अहाते (Liquor Shops) और शॉप बार बंद होने जा रहे हैं। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने कैबिनेट बैठक में ये बड़ा फैसला लिया है। जोर देकर कहा गया है कि लोग शराब खरीद सकेंगे लेकिन दुकान पर बैठकर नहीं पी सकेंगे। इसके अलावा अब गर्ल्स हॉस्टल और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर की दूरी तक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
जारी आदेश में ये भी साफ कहा गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान और कड़े किए जाएंगे। ऐसे में राज्य में शराब को लेकर पहले की तुलना में सख्ती ज्यादा रहने वाली है।
होली से ले बर्ड फ्लू की दस्तक, इस राज्य में 400 से अधिक मुर्गियों की मौत
शिवराज सरकार की तरफ से ये फैसला उस समय लिया गया है जब राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती द्वारा शराब पर प्रतिबंध की लगातार मांग उठाई जा रही है।