प्रयागराज| मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शासन के निर्देशानुसार, कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष की कक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। कॉलेज प्रबंधन इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
कोरोना संक्रमण के कारण एमबीबीएस की कक्षा कॉलेज में नहीं लग रही थी। हालांकि कॉलेज ऑनलाइन पढ़ाई करा रहा था। शासन ने एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष की कक्षा शुरू करने का आदेश दिया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने बताया कि कक्षा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सरकार ने कहा- वेतन देने के लिए डीयू के दो कॉलेजों को अनुदान प्रदान करेंगे
दिसंबर के पहले सप्ताह से कक्षा शुरू कर दी जाएगी। संबंधित शिक्षकों को तैयारी करने को कहा गया है। कोरोना नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को छात्रों की संख्या को बांटकर कक्षा लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को शेड्यृल बनाने का निर्देश दिया है। संबंधित छात्र-छात्राओं को कक्षा शुरू होने व उपस्थित होने की जानकारी दे दी गई है। अभिभावकों की सहमति होनी बेहद जरूरी है।
प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है। कक्षा व प्रैक्टिकल कराने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष में 150-150 छात्र हैं।
प्रथम वर्ष की लग रही कक्षा : प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने बताया कि कॉलेज में नवंबर के पहले सप्ताह से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षा लग रही है। प्रथम वर्ष में दो सौ सीटें हैं। लगभग सभी छात्र-छात्राएं कक्षा में आ रहे हैं। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इनकी कक्षा को हिस्सों में बांटा गया है। प्राचार्य ने बताया कि शुरू में छात्रों की संख्या कम रही, लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई।