Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Paytm की डेडलाइन आज खत्म, जानिए कौन-सी सर्विसेस हुईं बंद और कौन-सी चलेंगी?

Paytm

Paytm

Paytm Payment Bank पर RBI ने पिछले महीने कार्रवाई की थी, जिसके बाद बैंक की तमाम सर्विसेस पर रोक लगा दी गई थी। चूंकि, Paytm Payment Bank और Paytm ऐप के नाम एक जैसे हैं, तो लोगों में इसे लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन है। यूजर्स इस बात से परेशान हैं कि कौन-सी सर्विसेस चलेंगी और कौन-सी नहीं।

RBI की तय डेडलाइन के हिसाब से 15 मार्च के बाद Paytm Payment बैंक की सर्विसेस नहीं मिलेगी। Paytm ने अपनी तमाम सर्विसेस को लेकर एक जरूरी पेज लाइव किया है। ये पेज पेटीएम ऐप पर और उनके वेब वर्जन दोनों पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं 15 मार्च के बाद भी पेटीएम की कौन-सी सर्विसेस मिलती रहेंगी।

रिचार्ज और बिल पेमेंट

कंपनी ने साफ किया है कि आप पहले की तरह ही Paytm ऐप की मदद से बिल पेमेंट और फोन रिचार्ज कर सकेंगे। ये सर्विस पहले की तरह ही काम करती रहेगी।

होली से पहले आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई इतनी कटौती

इसके अलावा आप पहले की तरह ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मूवी टिकट्स और अपने ट्रैवल टिकट्स को बुक कर पाएंगे।

क्या Paytm QR और साउंडबॉक्स काम करेगा?

इन सर्विसेस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। Paytm QR और साउंडबॉक्स सर्विसेस पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। अब सवाल आता है कि क्या आप पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 15 मार्च के बाद आपको ये सर्विस नहीं मिलेगी। उससे पहले तक कंपनी इससे बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रही थी।

Exit mobile version