Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से निपटने के लिए हर सम्भव हो मदद, गांव पर रखे विशेष नजर : स्मृति ईरानी

Smriti Irani

Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी शनिवार को अचानक अमेठी पहुँची। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, उनकी हर स्तर पर मदद हो। जिले मे आक्सीजन अपूर्ति की कोई कमी नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए आवश्यकता पड़ने पर अलग से और बेड बढ़ाये जाय।

श्रीमती स्मृति ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना अब गांव की ओर बढ़ चला है। इसलिए गांव स्तर पर व्यापक रूप से काम किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहीं भी कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड से निपटने के लिए व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए आगे की तैयारियो का जायजा लिया।

CM योगी ने कोविड कमांड कंट्रोल रूम की समझी व्यवस्था, अधिकारीयों के साथ की बैठक

केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जिलाधिकारी अरूण कुमार और सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक मे कोविड की स्थिति व कोरोना वैक्सीन पर चर्चा की। जिले वासियों को बेहतर सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिया। सांसद की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान ने अमेठी जिले के लोगों के उपयोग के लिए पांच ऑक्सीजन कांसंट्रेटर जिलाधिकारी की मौजूदगी में सीएमओ को दिया।

दिवंगत विधायक के आवास पहुंची स्मृति ईरानी, बोली- हमेशा परिवार के साथ रहूंगी

सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के कैंप कार्यालय में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से राजमन पांडेय ने पांच ऑक्सीजन कांसेट्रेटर प्रदान किया। बताया कि सांसद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार काम कर रही हैं। अमेठी के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए चार ऑक्सीजन प्लांट जिले में जल्द ही स्थापित होंगे, जिसकी प्रक्रिया तेजी से गतिशील है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्थान सेवा संस्थान 50 हजार जरुरतमंदों को मास्क वितरित करेगी।

Exit mobile version