एचसीएस व अलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन-2021 परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कल होने वाली परीक्षा के लिये सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं।
जन्मदिन की रात युवक को गिफ्ट में मिली मौत, दोस्त की हालत गंभीर
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उपरोक्त विचार उपायुक्त अनीश यादव ने आज यहां पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
जन्मदिन की रात युवक को गिफ्ट में मिली मौत, दोस्त की हालत गंभीर
श्री यादव ने बताया कि जिला में बनाए गए 32 परीक्षा केंद्रों पर 7680 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, प्रात:कालीन सत्र में 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे व सांयकालीन सत्र 03.00 बजे से 05.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से परीक्षा के आयोजन के लिए 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और छह ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है।