नई दिल्ली| पाकिस्तान के वजिरिस्तान में दो दिन पहले एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक ऑपरेशन चलाकर 30 आतंकियों को मार गिराया था। जिस जगह यह हमला हुआ, उस जगह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी लोगों से मिलने और उनका हाल-चाल लेने आए।
अयोध्या के बाद अब मथुरा-काशी से मस्जिद हटाई जाए : महंत गिरी
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस बीच वह लोगों के पास गए और उनसे मिलने फैंस की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘इन खूबसूरत लोगों के प्यार ने मुझे उनकी संस्कृति का जश्न मनाने के लिए अपनी ओर खींच लिया।’ अफरीदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
शाहिद अफरीदी कोरोना काल में लोगों की काफी मदद करते नजर आ चुके हैं। उन्होंने ऐसे वक्त में लोगों की मदद करने का फैसला किया जहां ज्यादातर नेता-अभिनेता घरों में बैठे दिखे। इस दौरान वो पूरे देश में घूमे और जरूरतमंदों की मदद भी की और इस बीच वह खुद इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए थे और बाद में उनके परिवार के सदस्य भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए। हालांकि बाद में अफरीदी और उनका परिवार इस बीमारी से उबरने में सफल हो गए।