नई दिल्ली| पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक के लिए लॉकडाउन का समय काफी मुश्किलों भरा गुजरा था। शोएब उन अनलकी लोगों में से एक थे जिन्हें लॉकडाउन में अपनी फैमिली से दूर रहना पड़ा। उन्होंने इस दौरान अपनी पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक से मिलने की काफी कोशिश की लेकिन लॉकडाउन की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी की वजह से ये दोनों नहीं मिल पा रहे थे।
सेरेना-थीम और मदेवेदेव ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह
शोएब ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें दोनों बाप-बेटे काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शोएब के चेहरे पर काफी लंबे समय बाद अपने बेटे को देखने की खुशी साफ देखी जा सकती है। आपको बता दें कि शोएब अपनी पत्नी सानिया से दुबई में मिले। इस वीडियो में पाक क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैं पिछले कुछ समय से ‘बाबा’ के आने से धन्य हो गया हूं। तुम मेरे शुरू से ही फेवरेट रहे हो और इतने सबकुछ देने के लिए बहुत धन्यवाद। लव यू इजहान…’
गौरतलब है कि सानिया और शोएब को जुलाई महीने में ही मिलना था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। जुलाई में शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा से मिलने के लिए पाकिस्तान बोर्ड से परमिशन ली थी और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ दो लिमिटेड ओवर क्रिकेट सीरीज शुरू होने से पहले ट्रेनिंग को भी मिस किया था, लेकिन इन सबके के बावजूद मलिक को अपनी पत्नी से बिना मिले ही इंग्लैंड रवाना होना पड़ा था।