एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में उमस, गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। स्कूली बच्चे गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे हैं। इसके देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश (Schools Closed) घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके आदेश दिया है।
बताते चलें कि दो दिन पहले गर्मी से एटा में केंद्रीय विद्यालय में सुबह-सुबह 33 बच्चे बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में डीएम ने स्वास्थ्य टीम को विद्यालय भेजा। वहां पर टीम मे 119 बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण किया। डीप्टी सीएम ने भी घटना पर दुख जताया था।
डॉक्टरों की टीम ने बेहोश होने का मुख्य कारण उमस और गर्मी ही बताया था। इसके बाद भी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरें आईं। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके सभी विद्यालयों में छुट्टी (Schools Closed) घोषित की।
‘क्या सीएम का आवास निजी आवास है…’, केजरीवाल के पीए बिभव को सुप्रीम कोर्ट की लताड़
हालांकि उन्होंने पत्र में यह साफ कर दिया है कि सभी कार्यालय खुले रहेंगे। साथ ही सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी अपना विभागीय काम निपटाएंगे। दो दिन के बाद यथवत विद्यालय खुलेंगे।