Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए नियमों के साथ 15 अक्टूबर से खुलेंगे देश के तमाम सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स: जावड़ेकर

प्रकाश जावडेकरprakash javedkar

प्रकाश जावडेकर

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार केंद्र मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया की तमाम एहतियातों व सावधानियों के साथ देश भर के सिनेमा घरों, थियेटरों व मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोल जा रहे है और इसमें केवल 50 फीसद लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी।

कोरोना के संदर्भ में लोगों को जागरुक करने के लिए एक मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट शो के पहले और मध्यांतर के पहले और बाद में दिखाना अनिवार्य है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि थियेटरों में डिजिटल बुकिंग को प्रमोट करने की जरूरत है जबकि सिंगल स्क्रीन थियेटरों को अधिक बुकिंग विंडोज खोलने की जरूरत है ताकि भीड़ न लगे। पूरे दिन बुकिंग काउंटरों को खोलने की जरूरत होगी और एडवांस में टिकट बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केवल पैकेज्ड फूड और बेवरेजेज की अनुमति होगी। ऑडिटोरियम के भीतर डिलीवरी नहीं होगी।

 

मानसून सत्र से गायब होने के सवालों का राहुल गांधी ने विरोधियों को दिया ये जवाब
इन नियमो का करना होगा पालन
– केवल 50 फीसद लोगों को होगी प्रवेश की अनुमति
– खाली पड़ी सीटों को उचित तरीके से किया जाएगा चिन्हित
– संक्रमित जोन में फिल्म दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
– आवश्यक 6 फीट की शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा
– कोई अगर थूक त हुआ पकड़ा जाए तो उसपर जुर्माना
– भीड़-भाड़ से बचने के लिए निश्चित शो टाइमिंग
– टिकट बुकिंग के समय मोबाइल नंबर भी लिया जाएगा ताकि कटैक्ट ट्रेसिंग सुविधाजनक हो।
-मास्क व सेनीटाईजर अनिवार्ये है।

 

Exit mobile version