नई दिल्ली: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।
बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों ने शुरू की रणनीतिक तैयारी, RJD को झटका देने की तैयारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर कोरोना संकट खत्म होने की कामना की है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।”
Ganpati Bappa Morya!
Greetings on Ganesh Chaturthi. The festival is an expression of people’s enthusiasm, joy and forbearance in taking every section of the society along.
May Vighnaharta help us all to overcome COVID-19 pandemic and bless us with a happy and healthy life.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2020
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि बनी रहे। गणपति बाप्पा मोरया!’
आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया!
Greetings on the auspicious festival of Ganesh Chaturthi. May the blessings of Bhagwan Shri Ganesh always be upon us. May there be joy and prosperity all over.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी है।
समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/R9EoBe5aVG
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 22, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भगवान गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए मंगल कामना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।’
मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है।
आप सभी को #गणेश_चतुर्थी की शुभकामनाएँ।#HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/Te0m0Oedk1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2020
महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणपति का यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है जो चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। हालांकि कोरोना संकट के चलते इस साल गणेश उत्सव अलग रुप में मनाया जाएगा।
आयरलैंड के कृषि मंत्री का इस्तीफा, कोरोना प्रतिबंधों का किया था उल्लंघन
इस बार गणेशोत्सव समारोह में मुंबई के लालबाग समेत पुणे और अन्य शहरों में हमेशा की तरह 15 फीट से अधिक वाली विशालयकाय मूर्तियां नजर नहीं आएंगी।
साथ ही ज्यादातर मंडल भक्तों के लिए ऑनलाइन आरती, पूजा और दर्शनों की व्यवस्था करेंगे। गणेश चतुर्थी पर कई लोग अपने घरों में गणेश भगवान की प्रतिमा बैठाते हैं और उसकी प्राण प्रतिष्ठा करते हैं। गणेश चतुर्थी तक रतजगा, गणेश भगवान के भजन, अखंड दीपक और पूजा-पाठ चलता है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान को विदाई दी जाती है।