रामपुर। (मुजाहिद ख़ान)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा के बाद राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं। वहीं नामांकन पत्र ख़रीदने के लिए प्रत्याशियों की लम्बी लम्बी लाइने लगीं हैं और हर कोई अपने आप को जीत का दावेदार मान रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल आवाम से सपा समर्थित प्रत्यशियों के नामों का एलान कर चुनावी मैदान में उतार दिया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव को लेकर रामपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए अभी नामांकन पत्रों की बिक्री और बैंक में ज़मानत धनराशि जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 3 और 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाख़िल किए जाएंगे।
जिला पंचायत चुनाव में सपा ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है जिसको लेकर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे प्रत्यशियों के नामो में से सपा के दिग्गजों ने मंथन के बाद जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार गंगवार ने सपा कार्यालय से सूची जारी कर नामो का एलान कर दिया।
एंटीलिया केस: सचिन वाजे के साथ होटल में दिखी ‘मिस्ट्री वुमेन’ NIA की हिरासत में
जिसमें वार्ड नम्बर -01 से परमजीत सिंह, वार्ड 03 से अताउर रहमान, वार्ड 04 से अमरजीत सिंह, वार्ड 05 से राकेश गंगवार, वार्ड 06 से शरीफ अहमद, वार्ड 07 से मोहम्मद शफी, वार्ड 09 से अली मंसूर फारुखी, वार्ड 10 से नसरीन जहाँ पत्नी रऊफ पहलवान, वार्ड 11 से ज़ाहिद अली, वार्ड 13 से अफसर अली (बादशाह), वार्ड 14 से श्रीमती डॉ फात्मा ज़ेहरा, वार्ड 15 से नवाब जान, वार्ड 16 से सबाहत जान खान(शाबू खां), वार्ड 17 से अहमद हसन, वार्ड 18 से हशमत अली ग्राम सनैया, वार्ड 19 से महफूज़ अहमद, वार्ड 20 से तकमील अहमद, वार्ड 21 से श्रीमती शमा बेगम, वार्ड 22 से मोहम्मद मुस्तफा, वार्ड 23 से अब्दुल अज़ीज़, वार्ड 24 से मोहम्मद आसिम, वार्ड 26 से अमर सिंह यादव, वार्ड 27 से हरज्ञान सिंह यादव, वार्ड 28 से नासिर अली, वार्ड 29 से लाखन सिंह, वार्ड 30 से श्रीमती गुड्डी बेगम, वार्ड 31 से साबिर रज़ा और वार्ड 33 से इंतेज़ार अली सलमानी के नामो को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है साथ ही कहा बचे हुए वार्डो मे भी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
वहीं जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने समर्थित प्रत्याशियों के एलान के बाद कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर सभी ने मंथन कर जिसमें विधायका भी शामिल है प्रत्याशी तय किये गए हैं। कुछ वार्ड बाकी है मंथन के बाद नामों की घोषणा की जाएगी।साथ ही कहा कि कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 81 हजार से अधिक मामले
चुनाव के लिए 10 लोगों की दावेदारी होती है लेकिन टिकट एक का ही फाइनल होता है जिसको लेकर आपस में गुटबाजी न करें। कहा जो आजम खान का संदेश रहता है सब लोग मिलजुल कर काम करें जिसका भी नाम फाइनल हुआ है आपसी मतभेद भुलाकर सभी लोग दिल से सपोर्ट कर प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाएं।
इस अवसर पर कार्यालय में फरहान अली खां, फिरासत अली खान, फिरोज़ खान, आसिम खान, भूरा खान, जमील अहमद, राजा खान वग़ैरह भी मौजूद रहे।