Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीनों काले कृषि कानून 4 जनवरी तक नहीं हुए वापस तो संघर्ष होगा तेज : सुखविंदर सिंह

तीनों काले कृषि कानून All three black agricultural laws

तीनों काले कृषि कानून

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 37वें दिन भी जारी है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने बताया कि तीन कृषि कानून रद्द होने चाहिए, अगर 4 जनवरी को इसका कोई हल नहीं निकलता तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज़ होगा।

योगी सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, नवनीत सिकेरा बने एडीजी

सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को 80 किसान संगठनों की 2 बजे बैठक होगी। बता दें कि इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला, लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई। चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। इस बैठक से पहले किसान आगे की रणनीति बनाएंगे।

सबका सबसे बड़ा सपना होता है, शहर में हो घर अपना : पीएम मोदी

किसानों के प्रदर्शन के कारण चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इन दोनों रास्ते से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की ओर लोग आते-जाते हैं। फिलहाल, हाइवे पूरी तरह से बंद है और लोगों से डीएनडी रूट लेने की सलाह दी जा रही है।

Exit mobile version