Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीनों कृषि कानून किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक : राहुल गांधी

राहुल गांधी Rahul Gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान आंदोलन को और धार देने के लिए शनिवार को किसान संगठनों का देशव्यापी चक्का जाम शुरू हो गया है। ये चक्का जाम तीन घंटे तक चलेगा।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आसानी से मिले न्याय : पीएम मोदी

चक्का जाम पर राहुल गांधी का पूर्ण समर्थन

किसानों के चक्का जाम का समर्थन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!’

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों को रणनीतिक स्थानों जैसे कि रोड नंबर 56, एनएच-24, विकास मार्ग, जीटी रोड, जीराबाद रोड पर देशव्यापी ‘चक्का-जाम’ के आह्वान के मद्देनजर तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि दिल्ली में कोई घुसपैठ न हो।

Exit mobile version