Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलकायदा के तीनों संदिग्ध आतंकियों को 29 जुलाई तक भेजा न्यायिक हिरासत में

Al Qaeda terrorist

Al Qaeda terrorist

उत्तर प्रदेश में कल यानि बुधवार को पकड़े गए तीनों संदिग्ध अलकायदा आतंकियों को 29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन तीनों की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद मुईद और मोहम्मद शकील के तौर पर हुई है। ये तीनों लखनऊ के रहने वाले हैं। यूपी एसटीएस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पांचों से पूछताछ की जा रही है।

एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आज ये तीनों मददगार जेल भेज दिए गए हैं। एटीएस ने गिरफ्तार शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मुईद को कोर्ट में पेश किया। एटीएस स्पेशल कोर्ट ने तीनों को 29 जुलाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। एटीएस ने तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्ज़ी भी दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्ज़ी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के मुताबिक एटीएस ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से मुज़फ्फरनगर का रहने वाला मुस्तकीम मुस्लिम इलाकों में छोटे-छोटे घर बनाने का ठेका लेता है। पिछले 10 साल से लखनऊ के मदेयगंज इलाके में रहता है। वहीं मुस्तकीम को कंस्ट्रक्शन मैटीरियल सप्लाई करने वाले न्यू हैदरगंज, कैम्पबेल रोड निवासी मोहम्मद मुईद को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा वजीरगंज इलाके से ई-रिक्शा चालक शकील को गिरफ्तार किया गया है।

स्काउट गाइड की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

एटीएस आईजी के मुताबिक मुस्तकीम पहले गिरफ्तार मुशीर के एक परिवारीजन का मकान बनवा रहा था। मकान बनवाते समय मुस्तकीम और मुशीर में दोस्ती हुई। मुस्तकीम ने मोहम्मद मुकीद के जरिए मुशीर को पिस्टल दिलाई थी। 40 हज़ार रुपये में मुशीर को पिस्टल बेची थी। वहीं शकील ने मिन्हाज़ को कानपुर के लईक और आफाक से मिलवाया था।

लईक और आफाक ने मिन्हाज़ को असलहा, बारूद, सिमकार्ड दिलाए। एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्ज़ी दी जा रही है।

Exit mobile version