Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा में उठी इलाहाबाद हाईकोर्ट की मेरठ में पीठ स्थापित करने की मांग

राज्यसभा

राज्यसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने बुधवार को राज्य सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की मेरठ में पीठ स्थापित करने की मांग की है।

श्री तोमर ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा हिस्सा इलाहाबाद से काफी दूर है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गरीब लोगों को तो मुकदमों को लेकर और अधिक दिक्कत होती है।

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल कांफ्रेस का मायावती ने किया स्‍वागत, दोहराई ये मांग

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 23 करोड़ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में करीब नौ लाख मामले हैं ,जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जितना बड़ा राज्य है। उसमें चार स्थानों पर भी हाईकोर्ट की पीठ स्थापित की जाती है तो भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो बार केन्द्र से मेरठ में हाईकोर्ट की पीठ स्थापित करने का अनुरोध किया है।

श्री तोमर ने कहा कि हाल ही में एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय कानून मंत्री से मिलकर मेरठ में पीठ स्थापित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने रांची में एक पीठ की स्थापना की थी।

Exit mobile version