Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज वीके श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

Allahabad High Court judge VK Srivastava dies from Corona

Allahabad High Court judge VK Srivastava dies from Corona

इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यरत जज, न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले उन्हे एसपीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया था। उनका वहां इलाज चल रहा था। उनके निधन से हाईकोर्ट में शोक की लहर दौड़ गयी।

न्यायमूर्ति श्रीवास्तव का जन्म एक जनवरी 1962 को हुआ था। 1986 में उन्होंने विधि स्नातक व 1988 मे विधि परास्नातक डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की और 2005 में न्यायिक सेवा में चयनित हुए। 2016 में वह बतौर जिला जज प्रोन्नत हुए।

वह 20 सितम्बर 16 से 21 नवम्बर 18 तक प्रमुख सचिव विधि रहे। 22 नवम्बर 18 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। इनका हाईकोर्ट के जज का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक था।

लखनऊ के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. फजल करीम का कोरोना से निधन

कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ एसपीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होने अंतिम सांस ली। सेवारत न्यायमूर्ति श्रीवास्तव के निधन की खबर फैलते ही अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी।

सोशल मीडिया में शोक प्रकट करने व श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह जनपद महराजगंज ले जाया जा रहा है।

Exit mobile version