Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति

Allahabad High Court

Allahabad High Court recruitment exam answer key released

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी 26 जनवरी तक प्रोविजनल आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 और 5 जनवरी 2025 को किया गया था।

इस भर्ती परीक्षा के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के विभिन्न जिला न्यायालय में ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के कुल 3306 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में ड्राइवर ग्रेड- IV, ग्रुप ‘सी’ लिपिक संवर्ग, आशुलिपिक ग्रेड- III और ग्रुप-डी के विभिन्न पद शामिल हैं। आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 500 रुपए फीस जमा करनी होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। एग्जाम में माइस मार्किंग नहीं लागू की गई है। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Allahabad High Court की ऐसे चेक करें आंसर-की-

– एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024-25 टैब पर क्लिक करें।
– अब प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
– आंसर-की पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल ले।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों स्किल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेनोग्राफ के 583, क्लर्क के 1054, ड्राइवर के 30, और ग्रुप डी के कुल 1639 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी।

छोटे सरकार ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर, बोले- अब जेल जा रहे हैं…

वहीं आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी। आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चली थी।

Exit mobile version