प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कुल 48 विषयों की परीक्षा थी। इसमें तकरीबन चार हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई। वहीं, कई छात्र-छात्राओं ने उत्तरपुस्तिका पोर्टल पर अपलोड की। इसके बावजूद वह ऑफलाइन भी पुस्तिका जमा करने काउंटर पर पहुंच गए। काउंटर पर ऑफलाइन पुस्तिका लेने से मना किए जाने पर वह जिद पर अड़ गए। ऐसे में उत्तरपुस्तिका जमा करनी पड़ी।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को एचएएल कर्मी देता था गुप्त जानकारी, एटीएस ने किया गिरफ्तार
प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की परीक्षा में गुरुवार को छह नकलची पकड़े गए। पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ाका दल ने अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान फूलपुर स्थित अल्वी गर्ल्स कॉलेज से छह नकलची पकड़े।