Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी के हाथ में हुई एलर्जी, आगरा के इस डॉक्टर ने दी दवा

cm yogi

cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाईं कलाई पर अक्सर घड़ी नजर आ जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी ने घड़ी पहनना छोड़ दिया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी ने अपनी इस बात से आगरा के मशहूर डॉक्टर आरएस पारीक को अवगत कराया। डॉक्टर आरएस पारीक होम्योपैथी के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। इस दौरान आगरा के मेयर नवीन जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहे।

एयरपोर्ट के लाउंज में डॉ पारीक ने सीएम योगी का हाथ देखा और सीएम योगी ने उन्हें घड़ी न पहनने का कारण बताते हुए पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद डॉक्टर आरएस पारीक ने सीएम योगी को 15 दिन की होम्योपैथी दवा दी और कहा कि इतने दिनों में सब ठीक हो जाएगा।

114 नए स्टेशन कंट्रोलर व ट्रेन ऑपरेटर देंगे कानपुर को नई रफ्तार

काफी देर तक आगरा के मेयर नवीन जैन की मौजूदगी में डॉ. पारीक और मुख्यमंत्री योगी के बीच बातचीत हुई। सीएम योगी की कलाई पर कुछ दाने उभर आते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बीते कुछ दिनों से घड़ी पहनना छोड़ दिया है।

अचानक घड़ी पहनना छोड़ देने की वजह क्या है, यह बात आगरा में सामने आई। डॉ पारीक से विचार विमर्श करने के बाद सीएम योगी होटल द ताज विलास में आयोजित बीजेपी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की दो सत्र में होने वाली बैठक में शामिल होने गए थे।

सीएम योगी के जाने के बाद उनके डॉक्टर आरएस पारीक को हाथ दिखाने की तस्वीरें वायरल होने लगी। साथ में मेयर नवीन जैन भी मौजूद थे। मेयर नवीन जैन ने बताया कि सीएम के हाथ में कुछ दाने निकल आते थे, इसको लेकर मशहूर होम्योपैथी चिकित्सक डॉ पारीक को अपना हाथ दिखाते हुए वार्ता की।

Exit mobile version