Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत देना मौलाना को पड़ा भारी, निकाला गया

मस्जिद में हनुमान चालीसा

मस्जिद में हनुमान चालीसा

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के विनयपुर मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्री के जाप की इजाजत देने वाले मौलाना अली हसन  को निकाल दिया गया। बुधवार को गुपचुप ढंग से हुई मुस्लिम समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया। मस्जिद से निकाले जाने के बाद मौला अली हसन गांव छोड़कर गाजियाबाद के लोनी चले गए। अब इस मामले में हिंदू समाज पंचायत की तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी नेता मनुपाल बंसल ने मौलाना अली हसन से आपसी सौहार्द और भाईचारा के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद मनुपाल बंसल ने सिर्फ हनुमान चालीसा और गायत्री मन्त्र का जाप किया बल्कि इसका लाइव प्रसारण भी सोशल मीडिया पर किया गया। कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में मौलाना अली हसन को लेकर नाराजगी थी।

मेरठ : पुलिस एंकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश ‘टिड्डी’ गिरफ्तार, ‘बकरा’ फरार

इसके बाद गोपनीय तरीके से बैठक हुई और मौलाना को मस्जिद से निकाल दिया गया। मौलाना गाजियाबाना के लोनी में चला गया है। उधर, मनुपाल बंसल का कहना है कि यह गलत है। मौलाना ने तो भाईचारे का संदेश दिया था।

इससे पहले मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में मौलाना अली हसन ने मनुपाल बंसल के खिलाफ कार्रवाई से मना कर दिया था। पुलिस को दिए गए बयान में मौलाना ने बंसल पर कार्यवाई की बात से इनकार किया। मौलाना का कहना है कि युवक गांव का ही रहने वाला है और परिचित है. इसलिए वह कार्रवाई नहीं चाहते।

Exit mobile version