Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवाज शरीफ को इंग्लैंड की अनुमति देना ‘गलती’, हो रहा ‘पछतावा’ : इमरान खान

इमरान खान-नवाज शरीफ

इमरान खान-नवाज शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफसोस जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ब्रिटेन में चिकित्सा उपचार के लिए देश छोड़ने की अनुमति देना एक ‘गलती’ थी और उनकी सरकार को इस फैसले पर ‘पछतावा’ हो रहा है।

70 साल के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को लाहौर हाई कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में इलाज के लिए लंदन जाने को चार सप्ताह की अनुमति दी थी जो दिसंबर में खत्म हो गई थी, लेकिन अब तक नहीं लौटे।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा है कि जैसे ही डॉक्टर की ओर से उन्हें यात्रा करने की सलाह दी जाएगी वो स्वदेश लौट आएंगे।

कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की कोरोना से मौत, पीएम, राहुल गांधी ने जताया दुख

एक स्थानीय न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, ‘शरीफ को पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति देना उनकी ओर से एक ‘गलती’ है। उनकी सरकार को शरीफ पर प्रतिबंध हटाने के फैसला करने पर ‘पछतावा’ हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अब हम शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। अब वह (नवाज) वहां से भी राजनीति करने लगे हैं और जब आप उन्हें देखते हैं तो ऐसा लगता है कि उनके साथ कुछ भी (गलत) नहीं हुआ है।’

मई में, अपने परिवार के साथ लंदन के एक कैफे में शरीफ की चाय पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर में, उन्हें अपनी पोतियों के साथ सड़क के किनारे एक कैफे में बैठे देखा गया था। उन्होंने एक नीले रंग की कमीज और टोपी पहन रखी थी और जाहिर तौर पर वह बेहतर स्वास्थ्य में दिख रहे थे।

दुबली-पतली महिलाएं वजन बढ़ाने के लिए इन चीज़ों का जरूर करें सेवन

सरकार उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गई जब पिछले हफ्ते शरीफ की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह सड़क पर टहलते हुए दिख रहे हैं जिससे सत्ता पक्ष के भीतर से उन्हें वापस बुलाने की मांग जोर पकड़ने लगी।

पीएम इमरान खान ने कहा कि शरीफ के इम्यून सिस्टम में खराबी होने का पता चला और उनकी बीमारी पर मंत्रिमंडल में चर्चा की गई थी और उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजे जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि अदालत ने यह भी देखा है कि अगर शरीफ के साथ कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी।

Exit mobile version