Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेस के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा

aloe vera

एलोवेरा

लड़की की खूबसूरती के अपने एक अलग मायने होते हैं, लेकिन ऐसे में जब चेहरे (Unwanted Hair) पर बाल आ जाते हैं तो वह खासा परेशान हो जाती हैं। बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं, तो कई लोग ब्लीच, हेयर रिमूवर क्रीम, वैक्स आदि य़ूज करती हैं। हालांकि इनसे बाल तो साफ हो जाते हैं लेकिन कई बार यह काफी दर्द का कारण बन जाता है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता हैं कि आखिर कैसे इन बालों से छुटकारा पाएं। ऐसे में आप चाहे तो एलोवेरा (Aloe vera) का इस्तेमाल कर सकती हैं।

शरीर में अधिक अनचाहे बाल होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार अधिक दवाओं के सेवन के कारण हार्मोंस अंसुतलित हो जाते हैं जिसके कारण भी अनचाहे बाल हो सकते हैं। जानिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

एलोवेरा सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें  एंटी एजिंग गुण और एंटीआक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को मॉश्चराइज करने के साथ-सााथ पिंपल, झाईयां, झुर्रियों जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। जानिए कैसे पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा।

एलोवेरा और सरसों का तेल

एक बाउल में एक चौथाई चम्मच बेसन, 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने शरीर पर जहां भी  हेयर हो वहां पर लगा लें। पेस्ट को बालों की ग्रोथ से उल्टी ओर लगायें। करीब 15-20 मिनट सूखने के बाद साफ कर लें।  इसके बाद साफ पानी से धो लें। फिर ऑलिव ऑयल को मॉइस्चराइजर के रूप में लगाकर मसाज कर लें। सप्ताह में 3 बार ऐसा करें। आपको फर्क खुद नजर आ जाएगा।

एलोवेरा और पपीता

पपीता में पैपेन एंजाइम होता है जो बालों की ग्रोथ को कम देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बाउ, ल में 1-2 चम्मच पपीता, आधा चम्मच हल्दी, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अनचाहे बालों में लगाकर हल्के हाथों से विपरीत दिशा में रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करें।

एलोवेरा और अंडा

एलोवेरा और अंडा भी अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए 1 अंडे का सफेद भाग लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें। इसके बाद कॉटन की मदद से बालों में अच्छी तरह से लगा लें। सुख जाने के बाद धीरे से विपरीत दिशा में खींच लें। इसके बाद गीली तौलिया से साफ कर लें।

Exit mobile version