Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट की चर्बी कम करने के साथ चेहरे को ग्लोइंग भी बनाती है लेमन-टी

lemon tea

lemon tea

लाइफ़स्टाइल डेस्क। सर्दियों में चाय के पीने के कई फायदे हैं लेकिन हर्बल और नॉर्मल चायपत्ती वाली चाय के अलावा लेमन टी भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. नींबू में कुछ ऐसे नेचुरल तत्व होते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके साथ ही ये आपको तरोताजा भी रखता है।

लेमन टी पीने के फायदे

सामग्री

गरम पानी में शहद और नींबू का रस मिलाएं : 2 चम्मच 30 ml शहद और 1 चम्मच या 15 ml नींबू के रस को मिलाएँ। अगर आप ताजे नींबू यूज कर रहे हैं, तो फिर करीब आधे नींबू से आपको कुछ 1 चम्मच या 15 ml तक रस मिल जाएगा। अगर आपके पास में ताजे नींबू का रस नहीं है, तो फिर ठीक इसी स्वाद को पाने के लिए बॉटल वाले नींबू के रस का इस्तेमाल करें।[३]

ध्यान रखें कि आपको इस मिक्स्चर को तब तक मिलाते रहना है, जब तक कि आपको मग के बॉटम में जरा सी भी शहद बची हुई दिखना बंद न हो जाए।

सलाह: अगर आप मग में गरम पानी डालने के पहले ही शहद डाल देते हैं, तो फिर ये काफी तेजी से घुल जाएगी।

Exit mobile version