लखनऊ| उत्तर प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में खेल के साथ शिक्षा का स्तर भी सुधारा जाएगा। गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई जब खुलेंगे तो उन्हें खेलों के हर ट्रेनिंग सत्र और पढ़ाई की कक्षाओं में जाना होगा। इस पर निगरानी रखने के लिए स्पोर्ट्स कॉलेजों में खेल मैदान से लेकर हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे।
जनवरी-फरवरी में होगी एनआईओएस अक्टूबर की परीक्षा
यह फैसला स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी की बैठक में लिए गए हैं। फैसले के तहत कक्षाओ में भी कैमरे लगेंगे। इन सबका कंट्रोल रूप में लखनऊ में बनाया जाएगा। यही से सैफई और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेजों की भी निगरानी की जाएगी। यही नहीं खिलाड़ियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक होगी। मेस में जाने वाले खिलाड़ियों का रिकार्ड रखा जाएगा।
तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में फिलहाल स्थानांतरण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जो कोच, शिक्षक या कर्मचारी तैनात हुआ वह वहीं जम गया। अब ऐसा नहीं होगी। तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों आपस में स्थानांतरण होंगे। इससे नकारा कर्मचारियों, कोचों व शिक्षकों पर लगाम कसी जा सकेगी।