Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि के व्रत पर बनाए आलू केला पकौड़ी

aloo ka kachori

नवरात्रि 2020

नवरात्रि (Navratri) के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है और व्रत भी किए जाते हैं। आप व्रत के दौरान आलू केला पकौड़ी (aloo-kela pakodi) का सेवन कर सकते हैं। आलू केला पकौड़ी स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आलू केला पकौड़ी बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

सामग्री

विधि: 

आपने सबसे पहले केलों को अच्छी तरह से मैश कर लेना है। इसमें कूट्टू का आटा और सेंधा नमक मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आलुओं को भी अच्छी तरह से मैश कर लें और बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया, मूंगफली और सेंधा नमक मिला लें।

अब आपने आलुओं के मिश्रण के छोटे- छोटे गोले बनाने हैं। आलुओं के मिश्रण के छोटे- छोटे गोले बनाने के बाद इन गोलों को आटे वाले मिश्रण में डुबों दें।

इसके बाद एक कढ़ाई में घी डाल लें और जब घी गर्म हो जाए तो इसमें बनाए हुए मिश्रण के गोले डाल दें। आपने इनको सुनहरा होने तक तलना है। इन आसान स्टेप्स में आपकी स्वादिष्ट आलू केले की पकौड़ी बनकर तैयार हो जाएंगी।

Exit mobile version