छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो बिग बॉस से अपना नाम बनाने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल के कारण वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Alt Balaji आया यूजर्स के निशाने पर। दरअसल शहनाज से जुड़े एक आपत्तिजनक ट्वीट को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Alt Balaji द्वारा लाइक किए जाने के बाद अभिनेत्री के फैंस भड़क गए। कई ट्विटर यूजर्स ने ऑल्ट बालाजी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो Alt Balaji के ऐप को भी अनइंस्टाल कर दिया। इतना ही नहीं कुछ ने ख़राब रेटिंग भी दे दी।
दरअसल बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये जोड़ी काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही थी। थोड़े दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला का एक शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ ऑल्ट बालाजी पर आने वाला है। ऑल्ट बालाजी की तरफ से इस शो के पोस्टर भी जारी किए गए हैं। दरअसल लोगों की उम्मीद से इतर इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोनिया राठी नजर आ रही हैं। हालांकि शहनाज गिल के प्रशंसकों को यह उम्मीद थी कि इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गिल ही मौजूद रहेंगी।
बॉलीवुड की पंगा गर्ल पहुँची अपने घर, बोलीं माँ के पास आकर..
शो का पोस्टर जारी होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने शहनाज गिल को ट्रोल करते हुए एक आपत्तिजनक ट्वीट किया। इस आपत्तिजनक ट्वीट को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Alt Balaji ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लाइक कर दिया। आपत्तिजनक ट्वीट को लाइक करने पर अभिनेत्री शहनाज गिल के फैंस भड़क गए। इतना ही नहीं कई फैंस ने तो ऑल्ट बालाजी के ऐप को भी अनइंस्टाल करने की धमकी दी। शहनाज गिल के बारे में किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को लाइक करने पर कई लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।