नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि असम में बाल गृह में जांच करने का बाद पता चला कि वे धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रियंक कानूनगो ने कहा, ”हमने बच्चों के रिकॉर्ड में गड़बड़ियां पाई गई हैं। बच्चों को उनके अधिकार नहीं दिए गए। बच्चों को शारीरिक दंड भी दिया गया है।”
कुशीनगर : पत्रकार ने अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी
कानूनगो ने कहा कि इस संबंध में हमने अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। साथ ही इन बाल गृहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। एनसीपीसीआर ने राज्य सरकार से जांच में विशेष जांच एजेंसियों को भी शामिल करने का आग्रह किया है। इन बाल गृहों को तुर्की के एनजीओ से पैसे मिल रहे हैं, जिसकी जांच अलकायदा से कथित संबंधों को लेकर हो रही है। जांच में यह भी पता चला कि बाल गृहों ने बच्चों की निजी जानकारी का विवरण भी इस एनजीओ के साथ साझा किया था।