नयी दिल्ली। राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह का सोमवार को छतरपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। दिवंगत नेता की दोनों पुत्रियों दृष्टि एवं दिशा ने पिंडदान की रस्म अदाकर मुखाग्नि दी।
अमर सिंह का एक अगस्त को लंबी बीमारी के बाद 64 वर्ष की उम्र में सिंगापुर में निधन हो गया था। उनका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था। रविवार को उनका पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान से सिंगापुर से दिल्ली लाया गया था।
Delhi: Mortal remains of Rajya Sabha MP Amar Singh being taken to a crematorium from his Chhatarpur residence.
He passed away at a Singapore hospital on August 1. pic.twitter.com/Nhda3JLilh
— ANI (@ANI) August 3, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने छतरपुर स्थित अमर सिंह के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिल्म अभिनेत्री से राजनेता बनी जयाप्रदा ने भी दिवंगत नेता के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। सुश्री जयाप्रदा श्मशानघाट पर भी मौजूद रहीं। कई अन्य नेताओं ने कल और आज अमर सिंह के निवास जाकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से अमर सिंह के अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग मौजूद थे। अमर सिंह की दोनों पुत्रियों ने जैसे ही अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो श्मशानघाट पर माहौल बेहद भावुक हो गया और वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गई और उन्होंने नम आंखों से भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार अमर सिंह को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय अमर सिंह की पत्नी पंकजा भी मौजूद थी।