नयी दिल्ली। राज्य सभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम सिंगापुर से दिल्ली लाया गया । उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद होगा।
चौसठ वर्षीय अमर सिंह का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और पिछले छह माह से सिंगापुर में उपचार चल रहा था , जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।
श्री सिंह का पार्थिव शरीर हवाई अड्डे से दिल्ली स्थित उनके घर छतरपुर लाया गया । राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा उनके पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से घर तक एंबुलेंस में लेकर आए।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन
Delhi: The mortal remains of senior leader and MP #AmarSingh brought to his residence in Chhattarpur. Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) leader Shivpal Singh Yadav and others paid last respects to him.
Amar Singh passed away yesterday. pic.twitter.com/OOvQianGkk
— ANI (@ANI) August 2, 2020
सांसद के मित्र प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव और अन्य गणमान्यों ने दिवंगत नेता के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बहुत करीबी थे।