Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच 26 दिसंबर को भारतीय बाजार में लेगी एंट्री

smartwatch

smartwatch

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Huami ने हाल ही Amazfit GTS 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस वॉच के छोटा वर्जन यानी Amazfit GTS 2 mini को 26 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में उतारने वाली है। Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच 1.55 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। इस वॉच में 50 से अधिक वॉच फेस दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में हार्ट रेट, स्लीप, स्ट्रैस और ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को ट्रैक करने वाला सेंसर मिलेगा।

रूसी राष्‍ट्रपति Putin ने खुद ही बिल पर किए हस्‍ताक्षर, तानाशाही की आहट

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी Amazfit GTS 2 mini में म्यूजिक कंट्रोल से लेकर मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन फीचर तक देगी। इसके अलावा इसमें 70 से ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलेंगे। इस अगामी स्मार्टवॉच की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को GTS 2 mini स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले, 70 से ज्यादा स्पोर्ट मोड और SpO2 सेंसर मिलेगा, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को ट्रैक करेगा।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आन्सर-की जारी, ऐसे करें चेक

Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी दी जाएगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Amazfit GTS 2 mini की कीमत 6,999 रुपये रखी जाएगी और इसे मिडनाइट ब्लैक, Flamingo पिंक, Sage ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने Amazfit GTS 2 को हाल ही में लॉन्च किया था। इस वॉच की कीमत 12,999 रुपये है।

विक्की कौशल ने बनाई सॉलिड बॉडी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

फीचर की बात करें तो Amazfit GTS 2 में 1.65 इंच का एमोले​ड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 341ppi पिक्सल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आता है। खास बात है कि इसका डिस्प्ले 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग प्लस ऑप्टिकल डायमंड लाइक कार्बन कोटिंग से लैस है। यह कोटिंग स्क्रीन को स्क्रैच से बचाती है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 50 से ज्यादा वॉच फेसेस और ऑल्वेज ऑन स्क्रीन की सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version