Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi

Anant Chaturdashi

इस साल की अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) बेहद खास है। हर साल गणेशोत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है। पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10.18 बजे शुरू होगी। वहीं, 28 सितंबर को शाम 6.49 बजे तक रहेगी।

अनंत चतुर्दशी 2023 (Anant Chaturdashi) पर शुभ योग

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर वृद्धि योग है। इसे शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इसके अलावा पूरे दिन रवि योग रहेगा। वहीं, दोपहक 1.48 बजे तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र है। यह नक्षत्र शुभ काम के लिए सर्वोत्तम माना जाता है।

अनंत चतुर्दशी 2023 (Anant Chaturdashi) गणेश विसर्जन मुहूर्त

पहला मुहूर्त- सुबह 6.11 बजे से 7.40 बजे तक

दूसरा मुहूर्त- सुबह 10.42 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक

तीसरा मुहूर्त- दोपहर 4.41 बजे से रात 9.10 बजे तक।

अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। साफ कपड़े पहनें। पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करें। इसके बाद एक धागे को कुमकुम, केसर और हल्दी से मिलाकर अनंत सूत्र तैयार करें। इसमें 14 गांठें लगी होनी चाहिए।

इसे भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा के सामने रखें। अब मंत्र (अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्नानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।) का जाप करें। पूजा के बाद सूत्र को हाथ में बांध लें।

Exit mobile version