Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गजब का उछाल, 16 बिलियन डॉलर की बढ़त

vastu tips for money

vastu tips for money

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 27 अगस्त को देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 16.663 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 633.558 बिलियन अमरीकी डॉलर का हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में हुई इस बढ़त की मुख्य वजह स्पेशल ड्राविंग राइट्स होल्डिंग्स में होने वाली बढ़त है।

BMW की बाईक G310 GS जल्द होगी लांच, जानिए क्यों है खास

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा था कि इंटरनैशल मुद्रा भंडार द्वारा 23 अगस्त, 2021 को भारत को एसडीआर 12.57 बिलियन का आवंटन किया था, जो कि 17.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लेटेस्ट एक्सचेंज के लगभग बराबर है। आईएमएफ अपने सदस्यों को फंड में उनके मौजूदा कोटा के अनुपात में सामान्य एसडीआर आवंटन करता है।

Exit mobile version