Amazon के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने आज घोषणा की है कि वो अपने भाई मार्क के साथ जल्द ही अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले हैं। जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) से पहली बार अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे। उनके साथ उनके भाई मार्क और एक व्यक्ति होगा। दरअसल, इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए जो तीसरी सीट निर्धारित की गई है उसके लिए ऑनलाइन नीलामी हो रही है जो कि, 12 जून को समाप्त होगी। इसके बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि जेफ के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला तीसरा शख़्स कौन होगा। बताया जा रहा है कि इस नीलामी की लिए करेंड बीडिंग 2,800,000 डॉलर है।
ये रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन की पहली अंतरिक्ष यात्रा होगी। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ये अंतरिक्ष यात्रा कुल 10 मिनट तक चलेगी, जिसमें चार मिनट के लिए यात्री कार्मन लाइन के ऊपर बिताएंगे। बता दें कि, कार्मन रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच मान्यता प्राप्त सीमा को चिह्नित करती है। ये एक तरह से पृथ्वी के वायुमंडल और बाह्य अंतरिक्ष के बीच की सीमा (बॉर्डर लाइन) है। बता दें कि, इस उड़ान को जेफ बेजोस द्वारा Amazon.com इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ने की योजना के लगभग दो सप्ताह बाद यानी 20 जुलाई को निर्धारित किया गया है। जेफ बेजोस ने सोशल मीडिया पर अपने अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा करते हुए लिखा है कि, “जब मैं महज 5 साल का था तब से अंतरिक्ष यात्रा के सपने देखा करता था। 20 जुलाई को, मैं अपने भाई के साथ ये यात्रा करूंगा और ये मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सबसे बड़ा रोमांच होगा।”
श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्राविड होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच
क्या है कार्मन रेखा: जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया कि, कार्मन रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और बाह्य अंतरिक्ष के बीच की सीमा को परिभाषित करता है। हालांकि इस रेखा को लेकर अलग-अलग संस्थाओं में मतभेद भी देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय मानक-सेटिंग और वैमानिकी एवं अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रिकॉर्ड-कीपिंग बॉडी, फेडेरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनेल (FAI) के अनुसार कार्मन लाइन पृथ्वी के औसत समुद्र तल से 100 किलोमीटर (62 मील; 3,30,000 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं कुछ अन्य संगठन ऐसे भी हैं जो कि इस मानक को अपनी मान्यता नहीं देते हैं। उदाहरण के लिए, अमेरिकी वायु सेना और नासा (NASA) का मानना है कि कार्मन रेखा समुद्र तल से 50 मील (80 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित है। यहां ये जानना बहुत ही जरूरी है कि, अंतरिक्ष की सीमा यानी किनारे को परिभाषित करने वाला कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है।