नई दिल्ली| कोरोना काल में जहां दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, वहीं दुनिया के अमीरों की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है। अमेरिकी कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बिजोस की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। वह अमीरी के आसमान को छूने वाले और ऐसा करने वाले पहले शख्स बन गए हैं।
मोदी सरकार के अब एक और केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला इंक के शेयरों में बुधवार को आई तेजी से उनकी नेट वर्थ 101 अरब डॉलर पहुंच गई। टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी से एसएंडपी 500 और नेस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में चौथे दिन तेजी का दौर रहा।
कर्मचारियों को अटेंडेंस के लिए केन्ट कैम अटेंडेंस उपकरण किया पेश
जेफ बिजोस की एक्स वाइफ मैकेन्जी स्कॉट (MacKenzie Scott) दुनिया की सबसे अमीर महिला बनने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। वह अब लॉरेल की फ्रैन्कॉइज मेयर्स के पीछे हैं। दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इस साल 809 अरब डॉलर यानी करीब 14 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों की जीडीपी में भारी गिरावट आई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।