Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेजन लेकर आया है प्राइम मेम्बरशिप पर ख़ास ऑफर

Amazon has brought a special offer on Prime Membership

Amazon has brought a special offer on Prime Membership

पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते मंथली प्लान को बंद किया है। प्लान की कीमत 129 रुपये महीना थी। इतना ही नहीं, कंपनी ने फ्री ट्रायल को भी बंद करने का फैसला लिया है। ऐसा आरबीआई के एक नियम के चलते किया गया, जिसकी वजह से प्लान ऑटोमैटिकली रिन्यू होने में परेशानी हो सकती थी। ऐसे में जो लोग अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेना चाहते हैं उनके पास 3 महीने या सालाना प्लान के दो विकल्प मौजूद हैं।  आधी कीमत पर मिल रहा प्लानअमेजन प्राइम के 3 महीने वाले प्लान की कीमत 329 रुपये और एक साल वाले प्लान की कीमत 999 रुपये है। हालांकि इन दोनों ही प्लान को कंपनी आधी कीमत पर दे रही है। दरअसल अमेजन ने Youth Offer चलाया हुआ है, जिसके तहत Prime प्लान पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है। यानी 999 रुपये का प्लान आपको 499 रुपये में मिल जाएगा।

हालांकि ध्यान देने वाली वाली बात यह है कि ऑफर का लाभ ऐसे यूजर्स ही ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है। इसके अलावा, जितने भी रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, वह Amazon Pay कैशबैक के रूप में मिलेगा। यानी 999 रुपये वाले प्लान पर 500 रुपये का कैशबैक और 329 वाले प्लान पर 165 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Asus का Zenfone 8 भारत में अब 8Z के नाम से होगा लॉन्च

ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा- प्राइम मेंबरशिप के यूथ ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अमेजन प्राइम पर साइनअप करना होगा।- इसके बाद आपको अपनी उम्र वेरिफाई करनी होगी, जिससे आपको कैशबैक मिल जाएगा। – प्लान की रकम का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेजन पे बैलेंस के जरिए करना होगा। – उम्र वेरिफाई करने के लिए आपको एक आईडी प्रूफ की जरूरत होगी। – इसके लिए आप आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी या डीएल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Exit mobile version