Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेजन प्राइम वीडियो ने बायोपिक ‘साइना’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की

Amazon Prime Video announces digital premiere of biopic 'Saina'

Amazon Prime Video announces digital premiere of biopic 'Saina'

ओटिटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज रिलीज और समीक्षकों द्वारा सराही गई बॉलीवुड स्‍पोर्ट्स बायोपिक साइना के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की। बता दे कि इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्म भारत की एक मशहूर शटलर और एक सबसे प्रशंसित बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के कॅरियर में आए उतार-चढ़ावों को दर्शाती है। बायोपिक में उन लोगों को रेखांकित किया गया है, जो साइना की पेशेवर जिंदगी का अटूट हिस्सा रहे हैं और साइना के लचीलेपन और कभी हार न मानने के जज्बे को तैयार करने में जिनकी खास भूमिका रही है।

PM मोदी ने की देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा, दिए ये आदेश

इस फिल्म का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते (स्टेनले का डब्बा) ने, इसे टी-सीरीज, दीपा भाटिया (अमोल गुप्‍ते सिनेमा) और फ्रंट फुट पिक्‍चर्स के बैनर तले भूषण कुमार, किशन कुमार, सूरज जयराज और राशेश शाह ने प्रोड्यूस किया है और इसके सह- निर्माता हैं विनोद भानुशाली और शिव चानना। आगामी 23 अप्रैल से भारत और 240 देशों व क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स अपने घर बैठे साइना को स्‍ट्रीम कर सकते हैं।

PF खाते की घर बैठे कैसे ठीक करें डिटेल्स, जाने आसान तरीका
अमेजन प्राइम वीडियो, इंडिया में डायरेक्‍टर एवं हेड- कंटेंट, श्री विजय सुब्रमण्यिन ने कहा, हमें साल की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म में से एक ‘साइना’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करके बहुत खुशी हो रही है। असल जिंदगी के चैंपियन की प्रेरणादायक कहानी को परिणीति चोपड़ा के सशक्त अभिनय ने शानदार बना दिया है। इसके अलावा, अमोल गुप्ते के कमाल के निर्देशन वाली इस फिल्म ने हमारी कंटेंट पेशकश को भी नए आयाम दिए हैं।
हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उनके घरों की सुरक्षा और सुविधा वाले माहौल में नई-नई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद लेने का विकल्प प्रदान करके बेहद खुश हैं।” फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के बारे में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, ”मैं अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म के वैश्विक डिजिटल प्रीमियर को लेकर बेहद उत्‍साहित हूं। यह दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक कहानी है।

Exit mobile version