भारत में अमेजन भी अपने Amazon Pay को एक स्टैन्डअलोन एप के तौर पर पेश करने की योजना बना रहा है। जिससे पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म की विजिबिलिटी और इस्तेमाल को बढ़ाया जा सके, जो आज के समय में अमेजन के मुख्य ई-कॉमर्स ऐप (E-commerce App) में एम्बेडेड है। असल में अगर यह एप अलग से एक फुल एप के तौर पर पेश किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि अभी भी बहुत से लोग Amazon App को इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे में उन्हें Amazon Pay को भी इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिलता है।
भारत में Amazon App कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस (Financial Service) प्रदान करता है, जैसे कि मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, इंशोरेंस पर्चेस , ट्रेवल बुकिंग और म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश के अवसर। हालांकि, ये सेवाएं आज के समय में केवल अमेजन के मुख्य ई-कॉमर्स ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं।
Kolkata Rape Case: डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
Amazon App के लिए एक स्टैंडअलोन ऐप (Standalone App) लॉन्च करने से कंपनी को भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सकता है।
खबरों के अनुसार, Amazon ने पहले ही मंजूरी के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से संपर्क किया है। हालांकि, ये योजनाएं अभी भी चर्चा के चरण में हैं और इन्हें या तो संशोधित किया जा सकता है या छोड़ दिया जा सकता है।