Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Amazon web सर्विस ठप, Netflix, Disney+ जैसे कई एप्स डाउन

अमेजन क्लाउड सर्विस में आज यानी आठ दिसंबर की सुबह से ही दिक्कत हो रही है जिससे Netflix, Disney+, Robinhood जैसे कई सारे एप्स डाउन हैं। अमेजन वेब सर्विस (AWS) के ठप होने के कारण खुद अमेजन की ई-कॉमर्स साइट भी डाउन है। इस आउटेज की जानकारी अमेजन को भी है। इस आउटेज पर अमेजन ने अपने डैशबोर्ड पर लिखा है, ‘हमारी कई सेवाएं बहाल हो चुकी हैं और अन्य सेवाओं को बहाल करने पर काम चल रहा है।’

अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने से अमेजन रिंग सिक्योरिटी कैमरा, सिक्योरिटी कैमरा, मोबाइल बैंकिंग एप Chime और रोबोट वैक्यूम क्लिनर निर्माता iRobot की सेवाएं भी ठप हैं। ट्रेंडिंग एप Robinhood और Walt Disney की स्ट्रीमिंग सर्विस Disney+ और Netflix भी डाउन हैं।

Downdetector.com पर भी अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने की पुष्टि हुई है। कई यूजर्स ने साइट पर शिकायत की है। यूजर्स सोशल मीडिया पर भी लगातार शिकायत कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि AWS के ठप होने के कारण Netflix की ट्रैफिक में 26 फीसदी की कमी देखी गई है। अमेजन ने कहा है कि नेटवर्क डिवाइस में आई दिक्कत के कारण क्लाउड सर्विस ठप हुई है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 24,000  से अधिक लोगों ने शिकायत की है। यूजर्स ने अमेजन, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य सर्विस के डाउन होने की शिकायत की है। पिछले 12 महीने में अमेजन करीब 27 बार आउटेज का सामना कर चुका है।

जैकलीन फर्नांडीज ED के सामने हुई पेश, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुरू हुई पूछताछ

इससे पहले इसी साल जून में Reddit, Amazon, CNN, PayPal, Spotify, Al Jazeera Media Network और New York Times जैसी बड़ी साइट एक साथ ठप हुई थीं। यह आउटेज AWS की प्रतिद्वंदी कंपनी Fastly के सर्वर में आई दिक्कत के कारण हुई थी।

Exit mobile version