Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Amazon का बड़ा एलान, भारत में करेगा 20 लाख पदों पर भर्ती

Amazon

Amazon

Amazon के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने घोषणा की है कि जल्द वह भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। Amazon.com के सीईओ एंडी जेसी कहा है कि 2023 के आखिर तक वे भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकालने पर काम कर रहे हैं।

यह फैसला उन्होंने अमेरिका में पीएम मोदी के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से कई विषयों में बात की, जैसे भारत में स्टार्टअप के लिए मदद करना, नए रोजगार के अवसर देना और छोटे बिजनेस को बढ़ाना, एक्सपोर्ट को बढ़ाना। इसी बैठक के बाद पीएम मोदी से Amazon के सीईओ ने 2025 से 2023 तक 20 लाख से अधिक नौकरियां देने का वादा किया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

UPPSC प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 2030 तकAmazon भारत में 26 बिलियन डॉलर का निवेश कर लेगी और इसके साथ ही 20 लाख से अधिक रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का और भी निवेश करने की है, जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा।

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सीईओ) एंडी जैसी ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।

Exit mobile version