नई दिल्ली| डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (AUD) ने सोमवार को चौथी कटऑफ जारी कर दी है। इस कटऑफ में लगभग सभी विषयों की कटऑफ में कमी आई है। ऊंची कटऑफ के बाद भी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए मौके हैं।
दिल्ली के छात्रों के लिए इस विश्वविद्यालय में 85 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। दिल्ली के छात्रों के अलावा दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए 15 फीसद सीटें आरक्षित हैं और इस वर्ग में भी यहां कई कोर्स में सीटें खाली हैं।
‘सावन में लग गई आग’ गाने पर इन दो लड़कियों ने किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल VIDEO
विश्वविद्यालय ने साइकोलॉजी में पहली कटऑफ सबसे अधिक निकाली थी लेकिन अब भी इसमें छात्रों के लिए मौके हैं। दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए साइकोलॉजी की तीसरी कटऑफ 97.75 फीसदी थी जबकि चौथी कटऑफ में यह .50 फीसदी गिरी है जबकि दिल्ली के छात्रों के लिए 96.75 फीसदी थी लेकिन चौथी कटऑफ 96.25 फीसदी है। इसी तरह बाकी विषयों की कटऑफ में भी कमी की गई है।