Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हॉस्पिटल के पास एंबुलेंस में लगी आग, मचा हडकंप

Ambulance

Ambulance caught fire

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी एक प्राइवेट एंबुलेंस (Ambulance) में रविवार सुबह आग लगने से हडकंप मच गया।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दो के सामने मेवा चौधरी वाली गली में खड़ी निजी एंबुलेंस (Ambulance) में उस समय आग लग गयी जब कार मालिक कमलेश राजपूत कार में लगे गैस सिलेंडर को एलपीजी सिलेंडर से भरने का काम कर रहा था। ठीक इसी दौरान किसी स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गयी।

आसपास के लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया। कार जिस जगह पर खड़ी थी वहीं पर एक कबाड़ की भी दुकान थी। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आस पास भी फैली आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस लगभग पूरी तरह से जल चुकी है। प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से कार के सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी। अभी आरटीओ से इस एंबुलेंस का नंबर निकलवाकर बाकी दस्तावेजों की जानकारी ली जायेगी। इस बीच एंबुलेंस मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।

Exit mobile version