Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से एंबुलेंस टकराई, कोई हताहत नहीं

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के व्यासनगर स्टेशन के समीप उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। जब डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन एक एम्बुलेंस से टकरा गई। इस टक्कर से एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से में एम्बुलेंस को हटाया गया है। जिसके बाद करीब परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान करीब 40 मिनट तक रूट बाधित रहा।

दरअसल पूरा मामला मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर क्रॉसिंग का है। जहां पोल संख्या 758/22 के समीप वाराणसी से मैसूर जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से एम्बुलेंस टकरा गई। जिससे 102 एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस रामनगर से दीनदयाल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई और ट्रेन से टकरा गई। हादसे के बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

काकोरी इलाके में ATS का छापा, संदिग्ध आतंकवादी के छिपे होने की खबर

वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर जुटे लोगों की मदद से फंसे एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए और बाधित रेल रूट को शुरू कराया। इस दौरान लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हृदयपुर के पास देहवा इलाके एम्बुलेश का हाल्ट है। इलाके की सारी एम्बुलेस वहीं खड़ी होती है रात 9:30 पर एम्बुलेंस चालक वहीं जा रहा था, चालक शराब के नशे में था और मानव रहित क्रासिंग पर आधी ट्रेन निकल जाने के बाद ट्रेन सीधे टक्कर मार दी। घटनाक्रम में चालक तो बच गया, हालांकि एंबुलेंस का कचूमर बन गया।

Exit mobile version