Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AMC निवेशकों ने जुटाए 645 करोड़ रुपये, आम बोली के लिए खुला IPO

IPO

आईपीओ

नई दिल्ली| यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ)आज मंगलवार को आम बोली के लिए खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 67 एंकर निवेशकों को कीमत के ऊपरी दायरे पर 1,16,36,124 इक्विटी शेयर जारी कर 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायर 552 से 554 रुपये प्रति शेयर तय किया। आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में RCB ने मारी बाजी

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,160 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। आईपीओ एक अक्टूबर को बंद होगा। निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेंजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यूटीआई एएमसी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी एएमसी (परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी) होगी।

एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी, मोरिस स्टेनली, एचएसबीसी, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा सिंगापुर शामिल हैं।

Exit mobile version