नई दिल्ली| अमेरिका (America) में सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक (Tiktok) के यूज का असर अमेरिकी युवाओं के मेंटल हेल्थ (mental health) पर पड़ने लगा है। इसकी जांच करने के लिए अमेरिका (America) के सात राज्यों कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, केंटकी, मैसाच्युसेट्स, नेब्रास्का, न्यू जर्सी व वरमोंट में अटर्नी जनरल (attorney general) एक जांच टीम बनाई है। ये टीमें टिकटॉक (Tiktok) के इस्तेमाल के लिए उम्र तय करेगी। साथ ही पेरेंट्स के लिए टूल बनाए जाएंगे। जिसका कंट्रोल पेरेंट्स के पास रहेगा।
Tiktok ने खारिज की माइक्रोसाॅफ्ट की बोली, अब oracle कर सकता है अधिग्रहण
अमेरिकी सरकार के इस कदम से लगता है कि टिकटॉक (Tiktok) पर आने वाले समय में बैन लग सकता है। स्टेट अटर्नी जनरल की टीम अब टिकटॉक से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर की भी जांच करेंगे। इस दौरान टिकटॉक कंपनी द्वारा इसके संचालन के लिए उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानून का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है, इसकी भी जांच होगी।
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने बच्चों के उपयोग के लिए तकनीकी प्लेटफार्म की जवाबदेही निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने संसद को कड़े नियम बनाने के लिए कहा था। व्हाइट हाउस से वित्तीय वर्ष 2023 तक सोशल मीडिया से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में जांच के लिए 5 मिलियन डालर (करीब 37 करोड़ रुपए) का बजट रखा गया है। अटर्नी जनरल विलियम टॉन्ग ने कहा कि टिकटॉक से हाेने वाले खतरों के प्रति लापरवाह नहीं हो सकते है। टिकटॉक के कुछ मूव बच्चों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Tiktok के CEO केविन मेयर ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
टिकटॉक (Tiktok) की जांच के बाद सोशल मीडिया मल्टीस्पेस को फॉलो करने वाले प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम की भी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर इसे 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन किया जाएगा या फिर उनके लिए अलग वर्जन बनाने के लिए कहा जाएगा।