Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका ने सीरिया पर किया एयर स्ट्राइक, ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को बनाया निशाना

Airstrike

Airstrike

इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच अब अमेरिकी सैन्य विमानों (US Military Aircraft) ने सीरिया (Syria) में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों पर एयर स्ट्राइक (Air strike) किए हैं।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि आज राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उससे जुड़े समूहों के ठिकानो पर हमले किए हैं।

दरअसल, पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उससे जुड़े समूहों ने हाल ही में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक दर्जन से अधिक रॉकेट और ड्रोन हमले (Airstrike) किए थे। उन हमलों में 20 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। सीरिया पर यह एयर स्ट्राइक उन्हीं हमलों का जवाब है।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि 17 अक्टूबर से शुरू हुए ईरानी समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ चल रहे हमलों (Air strike) का यह जवाब है।

देश को मिली 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ की सौगात, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने की कार्रवाई से यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि अमेरिका ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। अपने सैनिकों और अपने हितों की रक्षा करेगा।

Exit mobile version