America । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के माफी दिए जाने के बाद संघीय अदालत ने उन पर चल रहे आपराधिक मुकदमे को खारिज कर दिया है। अदालत ने टिप्पणी की है कि इसका मतलब यह नहीं कि वह निर्दोष हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उन्हें माफी दी है। पूर्व एनएसए फ्लिन पर 2016 में हुए चुनाव में ट्रंप टीम और रूस के बीच संभावित मिलीभगत में एफबीआइ ( America Secret Agency) को झूठा बयान देने के आरोप में मुकदमा चल रहा था।
पाक की अल्पसंख्यक महिलायें चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर : अमेरिका
डिस्टि्रक्ट जज इमेट सुलिवान ने 43 पेज के अपने निर्णय में कहा है कि राष्ट्रपति को माफी देना का अधिकार है, लेकिन यह माफी कानूनी नहीं राजनीतिक है। इसके साथ ही जज ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के अधिकार से माफी पाने का मतलब ये नहीं है कि वह वह दो बार अपने झूठे बयान देने की स्वीकारोक्ति करने के बाद भी निर्दोष हैं। कानून राष्ट्रपति के राजनीतिक शक्तियों को मान्यता देता है, इसलिये इस केस को खारिज किया जाता है।
मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को दी मंजूरी
केस के खारिज होने के बाद ट्रंप ने निर्णय का स्वागत करते हुए फ्लिन को ट्वीट कर बधाई भी दी। न्याय विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि मुकदमे को खारिज किया जाना सही निर्णय है। अमेरिका की अदालत ने डॉनल्ड ट्रम्प को फटकार लगाई है और माफी मांगने को कहा थ। कानून राष्ट्रपति के राजनीतिक शक्तियों को मान्यता देता है, इसलिये इस केस को खारिज किया जाता है।