Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेंटागन से नहीं मिल रहा सहयोग, बाइडन की टीम नाराज

अमेरिका America

अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने रक्षा विभाग पेंटागन से सहयोग नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम सरकारी कार्यक्रमों और नए प्रशासन के सामने आने वाली संभावित चुनौतियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। इसके लिए विविध एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।

John Abraham ने शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया में किया शेयर

टीम के कार्यकारी निदेशक योहानेस अब्राहम ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘सीमित सहयोग में भी रोड़ा अटकाने की खबर चिंता पैदा करने वाली है। मुझे उम्मीद है कि इस रुख में बदलाव आएगा।’ टीम ने आरोप लगाया कि पेंटागन में नियुक्त सियासी लोग सीमित स्तर पर मिल रहे सहयोग में भी रोड़ा अटका रहे हैं। हालांकि रक्षा विभाग ने इन आरोपों से इन्कार किया है।

कर्नाटक सरकार ने किया पहली जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने का फैसला

हालांकि पेंटागन ने इसके उलट कहा कि आपसी सहमति से छुट्टियों तक बैठक रोकी गई है। छुट्टियां शनिवार से शुरू हुई हैं। अब्राहम ने इस तरह की किसी सहमति से इन्कार किया है। जबकि अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर ने इस बात पर जोर दिया कि विभाग ने बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम को जानकारी देने से इन्कार नहीं किया है।

Exit mobile version