Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका बोला- भारत-चीन सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की है उम्मीद

क्यूबा आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश America

क्यूबा आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव चरम पर है। इसी बीच अमेरिका का इस मामले में बड़ा बयान आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा है कि अमेरिका पूरे मामले का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की उम्मीद कर रहा है।

चीन पर निशाना साधते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य से लेकर हिमालय और उससे आगे तक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने पड़ोसियों को धमकाने के एक स्पष्ट और गहन पैटर्न में लगी हुई है। इसके साथ ही यह तरीका साउथ चाइना सी में भी अपना रही है।

माइक पोम्पिओ ने दावा किया कि पिछले वर्ष सभी पश्चिमी देशों की तुलना में चीन में अधिक मिसाइल परीक्षण किए गए थे। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून के मध्य में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक टकराव के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो गए थे। इस टकराव में भारत के 20 जवानों ने शहादत दी थी, जबकि चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। इसके बाद, फिर से पिछले महीने चीनी सैनिकों ने उकसावेपूर्ण कार्रवाई की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

कोरोना वायरस के बाद अपनी विस्तारवादी नीति की वजह से दुनियाभर में घिरे चीन पर अमेरिका पहले भी निशाना साध चुका है। अमेरिका ने गत दिनों में सीमा, साउथ चाइना सी से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चीन पर हमला बोलते हुए भारत का साथ दिया है।

Exit mobile version