Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका : सैन जोस के गिरजाघर में हुए हमले में दो लोगों की मौत

killer in america

killer in america

अमेरिका : सैन जोस में हुए हमले से दो लोगों की मौत हो गई है। सैन जोस पुलिस और मेयर सैम लिकार्डो ने यह जानकारी दी कैलिफोर्निया के एक गिरिजाघर रविवार को जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में दो लोग मारे गए और बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लिकार्डो ने रविवार रात को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी कि ग्रेस बैपटिस्ट चर्च में धारदार हथियार से किए गए हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन बाद में यह ट्वीट हटा लिया गया।

टॉफी लेने निकली थी मासूम, बिजली के खंभे में फैले करंट ने ले ली जान

इसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस स्थिति पर अपना बयान जारी करेगी। सैन जोस पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि अधिकारी गिरजाघर पहुंचे। विभाग ने मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि कई लोग हमले में घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई की जान को खतरा भी है। पुलिस ने बताया कि हमले के समय गिरजाघर में कोई प्रार्थना सभा नहीं हो रही थी, लेकिन ठंड के कारण वहां कई लोगों को गिरजाघर लाया गया था।

Exit mobile version